जुलाई में चांदी आठ हजार महंगी, सोने में भी तेजी

Update: 2020-07-23 01:00 GMT
जुलाई में चांदी आठ हजार महंगी, सोने में भी तेजी
  • whatsapp icon

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना महामारी के बीच जहां कई वस्तुओं के दाम घट रहे हैं या स्थिर बने हुए हैं, वहीं सोना व चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। सात दिन के लॉकडाउन के बाद बुधवार को खुले सराफा बाजार में चांदी 5,800 रुपए किलो व सोना 550 रुपए प्रति दसग्राम बढ़ गया।

दुनियाभर में फैले कोरोना संक्रमण के कारण शेयर बाजार व अन्य निवेश के सेक्टरों में गिरावट का दौर बना हुआ है। निवेशक सोना व चांदी को मजबूत मानते हुए निवेश कर रहे हैं, जिससे इन दोनों धातुओं की मांग बढ़ गई है और दाम बढ़ रहे हैं। जुलाई माह की बात करें तो चांदी 8,100 रुपए किलो व सोना 1600 रुपए प्रति दसग्राम महंगा हो गया है। सराफा कारोबारियों के अनुसार इन धातुओं में अभी और तेजी की संभावना बनी हुई है।

सोना-चांदी के बढ़ते हुए भाव:-

दिन सोना चांदी

1 जुलाई 49,750 49,900

9 जुलाई 50,750 51,700

13 जुलाई 50,800 52,200

22 जुलाई 51,300 58,000

Tags:    

Similar News