प्रेस्टीज कॉलेज में आयोजित होगा "स्पंदन", अलग-अलग थीम पर होंगी 13 प्रतियोगिताएं
1500 से अधिक प्रतिभागी विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से सम्मिलित होंगे
ग्वालियर। शहर में जीवाजी विश्व विद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वार्षिक महोत्सव स्पंदन-2022 " का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक स्कूल एवं कॉलेज शहर के एवं बाहरी 1500 से अधिक प्रतिभागी विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम मे कुल 4580 प्रतिभागी शामिल होंगे। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में स्टेट रिप्रिजेंटेशन थीम, एथेनिक थीम, इत्यादि कुल 13 प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित होंगी। जिसमे सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम "फैशन शो" (ब्राण्ड एम्बेसेडर ) रहेगा जिसकी जानका रीि प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान के (ग्वालियर) के निदेशक डॉ निशांत जोशी ने प्रेस वार्ता मे दी !
आयोजन की रूपरेखा में मुख्य अतिथि के रूप में अमरीक सिंह (क्षेत्रीय प्रबंधक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ वाडया) एंव सांस्कृतिक संध्या की सभ्नकर्मक डॉ रिचा बनर्जी एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे! जिनके द्वारा, गत् वर्षो मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पूर्ण एवं रजत पुरस्कार भी दिये जायेंगे ! कार्यक्रम मे शहर के बाहरी प्रतिभागी संस्थान जैसे की आगरा कॉलेज, देहली विश्वविद्यालय रामकृष्ण कॉलेज इत्यादि एवं शहर के प्रतिभागी संस्थान जैसे कि ITm विश्वविद्यालय, ग्रीनवुड स्कूल, एमिटी, जीवाजी विश्वविद्यालय जैसे इत्यादि संस्थान प्रतिभागित होगे। जिसमे 13 प्रकार के क्रार्यक्रम मे 110 निर्णायको के द्धारा कुल 8 लाख के पुरस्कार वितरित किये जायेंगे ! इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से माँ आध अन्जान एव अन्य संस्थाओं के द्धारा प्रायोजित किया गया है।
प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन -
- * आर्टप्रतियोगिता :- इस प्रतियोगिता में फेस पेंटिंग, स्केचिंग, रंगोली को प्रस्तुत
- * डांस प्रतियोगिता :- इसमें प्रतिभागी नृत्य एव ग्रुप डोस की प्रस्तुति देंगे
- * टेलेन्ट हर :- इसमें प्रतिभागी अपनी प्रतिमा को प्रदर्शित करेंगे
- * सियांग प्रतियोगिता:- संगीत शाकर अपनी प्रस्तुति देंगें है नु
- नुक्क्ड़ नाटक :- सामाजिक मुद्दों पर नाटक की प्रस्तुति दी जायेगी।
- * फेशन शो :- इसमें प्रतियोगियों को उनकी वेशभूषा संघ फुडवर्क के आधार पर चयनित करेंगे।