रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी!...पुरी, एर्नाकुलम और नांदेड़ के बीच चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली-एर्नाकुलम समर स्पेशल ट्रेन (06072) 22 अप्रैल से 3 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

Update: 2024-04-20 00:30 GMT

ग्वालियर। गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए ट्रेनों में टिकटों की मारामारी बढ़ गई है। इस भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। हाल ही में भारतीय रेलवे ने दक्षिण भारत और पूरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह समर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से एर्नाकुलम जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन से पुरी के बीच चलेगी। यह ट्रेन अप और डाउन दोनों तरफ के लिए संचालित की जाएगी।

नई दिल्ली-एर्नाकुलम समर स्पेशल ट्रेन (06072) 22 अप्रैल से 3 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। वहीं नई दिल्ली से एर्नाकुलम के बीच कुल 7 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 5:10 पर रवाना होगी और दूसरे दिन रात 3:10 पर एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी।

नई दिल्ली-एर्नाकुलम समर स्पेशल ट्रेन (06072) में सामान्य, स्लीपर, 2 टियर वाता, 3 टियर वाता की सुविधा होगी। यह ट्रेन मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, बेतूल ,नागपुर, बलहरशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, ओंगोले, गुदार, रेनीगुंटा, तिरपुती, चित्तूर, कटपड़ी, जोलारपेट्टी, सलेम, इरोड, कोयंबटूर, पलक्कर, थ्रीसूर, अलुवा रुकते हुए एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी।

हजरत निजामुद्दीन-पुरी समर स्पेशल ट्रेन (08476) हजरत निजामुद्दीन से 20 अप्रैल से लेकर के 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। पुरी-निज़ामुद्दीन समर स्पेशल ट्रेन पूरी से प्रत्येक शुक्रवार को 4.50 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड 5.30 बजे, भुवनेश्वर 6.15 बजे, नराज मार्थापुर 6.55 बजे, ढेंकानल 7.45 बजे, अंगुल 8.45 बजे, रेढ़ाखोल 10.10 बजे, सम्बलपुर सिटी 11.25 बजे, झारसुगुड़ा रोड 12.15 बजे, बिलासपुर 4.50 बजे, कटनी मुरवारा 11.30 बजे, दमोह 1 बजे, सागर 7.05 बजे, बिरंगना लक्ष्मीबाई (झांसी) 8.10 बजे, ग्वालियर 10.15 बजे, आगरा कंट 1 बजे, मथुरा 2.30 बजे और निज़ामुद्दीन 5.40 बजे पहुंचेगी।

निज़ामुद्दीन-पूरी समर स्पेशल ट्रेन निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को 11.35 बजे, रवाना होकर मथुरा 02.10 बजे, आगरा 3.03 बजे, ग्वालियर 04.55 बजे, बिरंगना लक्ष्मीबाई (झांसी) 6 बजे, सागर 10.20 बजे, दमोह 11.25 बजे, कटनी मुरवारा 12.50 बजे, बिलासपुर 6.20 बजे, झारसुगुड़ा रोड 10.5 बजे, सम्बलपुर सिटी 10.45 बजे, रेढ़ाखोल 11.40 बजे, अंगुल 1.52 बजे, ढेंकानल 3.20 बजे, नराज मार्थापुर 4.12 बजे, भुवनेश्वर 4.55 बजे, खुर्दा रोड 5.20 बजे तथा पूरी 5.55 बजे पहुंचेगी ।

आज से नादेड़ से चलेगी स्पेशल ट्रेन

नांदेड़-निजामुद्दीन नांदेड़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 07621 नांदेड निजामुद्दीन शनिवार 20 अप्रैल तथा 27 अप्रैल को कुल दो फेरे के लिए संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07622 निजामुद्दीन नांदेड़ रविवार 21 अप्रैल तथा 28 अप्रैल को कुल दो फेरे के लिए संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 07621 नांदेड़ से सुबह 8:45 पर रवाना होकर औरंगाबाद, मनमाड भुसावल, खंडवा, इटारसी, बीना होते हुए झांसी मंडल के झांसी स्टेशन पर दूसरे दिन सुबह 7:05-07:10 बजे ठहराव लेगी, ग्वालियर स्टेशन पर 8:35-8:40 बजे ठहराव लेेते हुए आगरा, मथुरा ठहराव लेते हुए शाम 6:30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेेगी। ।

वापसी में गाड़ी 07622 निजामुद्दीन से रात्रि 9:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा मथुरा आगरा ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर अगले दिन 2:25-2:30 बजे ठहराव लेगी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 4:50-4:55 बजे ठहराव लेते हुए बीना, इटारसी, भुसावल, जलगांव, औरंगाबाद, होते हुए नांदेड़ अगले दिन समय दोपहर 12:35 बजे पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News