ग्वालियर में एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

Update: 2022-03-14 13:42 GMT

ग्वालियर। भोपाल में भी बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-ए- मुजाहिद्दीन के गिरफ्तार आतंकियों का ग्वालियर से कनेक्शन सामने आया है।  इसके बाद एटीएस की टीम ने आज एक संदिग्ध को अवाड़पुर से गिरफ्तार से किया है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस और एटीएस द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

बताया जा रहा है की संदिग्ध शख्स अवाड़पुरा में म बदलकर रह रहा था। ग्वालियर का आतंकियों से कनेक्शन मिलने के बाद जिले में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस एवं खुफिया एजेंसिया पिछले एक वर्ष और छह माह में बांग्लादेश-पाकिस्तान समेट अन्य देशों से आए लोगों की सूची तैयार कर रही है।  इस सूची में संदिग्धों की अलग सूची तैयार कर उनकी निगरानी व पड़ताल की जाएगी।

बता दें की इससे पहले भी पंजाब के आतंकवादी, पाकिस्तानी जासूस व संदिग्ध बांग्लादेशी भी पकड़े जा चुके हैं।ग्वालियर में सेना की छावनी और एयरफोर्स स्टेशन होने के कारण शुरू से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता रहा है। 

Tags:    

Similar News