स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये सीमावर्ती जिलों में आयोग के निर्देशों का हो कड़ाई से पालन – संभाग आयुक्त दीपक सिंह

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों की हुई वर्चुअल बैठक। जिसमें निर्वाचन के दृष्टिगत शांति और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने को लेकर चर्चा की गयी।;

Update: 2023-08-19 14:07 GMT

ग्वालियर। विधानसभा निर्वाचन-2023 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। संभागीय आयुक्त  दीपक सिंह की अध्यक्षता में ग्वालियर-चंबल संभाग अंतर्गत जिलों के सीमावर्ती राज्यों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की गूगल मीट से आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही गई।

ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष से संभागीय आयुक्त  दीपक सिंह एवं एडीजीपी  डी श्रीनिवास वर्मा ने निर्वाचन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में चंबल आईजी  सुशांत सक्सेना, डीआईजी ग्वालियर, कोटा संभाग के आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक कोटा के साथ ही कलेकटर एवं पुलिस अधीक्षक कोटा, झालावाड, भरतपुर, सवाई माधौपुर, करौली, धौलपुर सहित ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बैठक में शामिल हुए।

संभागीय आयुक्त  दीपक सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सीमावर्ती राज्यों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई है ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत शांति और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएँ। निर्वाचन के दौरान सीमा की बॉर्डर पर संयुक्त चैक प्वॉइंट भी बनाए जाएँ। इन चैक प्वॉइंटों पर सीसीटीव्ही कैमरे भी स्थापित हों।

संभागीय आयुक्त  दीपक सिंह ने यह भी अपेक्षा की कि सभी अधिकारी अपने-अपने नम्बर एक दूसरे को शेयर कर लें ताकि समन्वय में किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी जिलों का कम्युनिकेशन प्लान भी समय रहते तैयार कर लिया जाए।

एडीजीपी  डी श्रीनिवास वर्मा ने बैठक में कहा कि मध्यप्रदेश एवं मध्यप्रदेश की सीमा से लगे हुए अन्य राज्यों में भी निर्वाचन के दृष्टिगत स्थायी वारंटियों की सूची भी एक दूसरे को शेयर की जाए। इसके साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी समय रहते कर ली जाए। जिला बदर के आदेश भी सभी जिलों के कलेक्टर जो आवश्यक हैं उन्हें पारित करें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो सके। अवैध हथियारों, अवैध शराब को पकड़ने के लिये भी सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी जिलों में निर्वाचन के दृष्टिगत संयुक्त उड़नदस्ते भी गठित किए जाएँ।

चंबल आईजी  सुशांत सक्सेना ने भी निर्वाचन के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि चंबल के जिलों की सीमा भी राजस्थान और उत्तरप्रदेश से लगती है। इस संबंध में जिला कलेक्टरों द्वारा भी संबंधित जिलों के कलेक्टरों के साथ समन्वय करते हुए बैठक की हैं। निर्वाचन के लिये आयुक्त द्वारा जो भी निर्देश जारी किए गए हैं उसका पालन सख्ती के साथ सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में कोटा के संभागीय आयुक्त एवं आईजी ने भी राजस्थान में निर्वाचन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के जिला कलेक्टरों के आपसी समन्वय से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये जो भी कार्रवाई अपेक्षित है उसे समय रहते पूरा किया जायेगा।

बैठक में ग्वालियर चंबल एवं सीमावर्ती राज्यों के जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों ने भी अपने-अपने जिले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

Tags:    

Similar News