शहर की दीवारों को सुंदर बनाने उकेरे रंग, तैयार किये सेल्फी पॉइंट युवा क्लिक कर रहे सेल्फी

शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वॉल पेंटिंग और सेल्फी पॉइंट किये तैयार।

Update: 2023-08-21 14:26 GMT

ग्वालियर। शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इनके तहत एक ओर जहां सभी दीवारों को वॉल पेंटिंग के माध्यम से सुंदर बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर शहर के अधिकांश पार्क, साफ स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय आदि के माध्यम से आमजनों को जनसुविधाएं भी मिल रही हैं। इससे शहर को साफ व स्वच्छ रखने में योगदान मिल रहा है।

नगर निगम के पार्क विभाग द्वारा घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य प्रारंभ कराया गया । इसके लिए नगर निगम द्वारा आमजनों को मटके आदि दिए गए थे जिनके चलते आमजनों ने मटकों में खाद बनाकर अपने घरों पर इसका उपयोग प्रारंभ कर दिया है। वहीं दूसरी ओर सुंदर  पार्क आमजनों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जिसके कारण अब बडी संख्या में आमजन इन पार्को में स्वास्थ्य लाभ आदि के लिए जा रहे हैं।

वॉल पेंटिंग-

नगर निगम द्वारा शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए वॉल पेंटिंग कराई है। इन वॉल पेंटिंग के कारण शहर अब साफ व स्वच्छ दिखने लगा है।

सैल्फी पाइंट से बन रहे आकर्षक के केंद्र-

नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा शहर मे अनेकों सैल्फी पाइंट बनाए गए हैं। यह सैल्फी पाइंट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके साथ ही यहां पर काफी संख्या में युवा पहुंचकर आकर्षक सैल्फी लेकर उन्हें अपनी सोशल साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News