सुमावली- रायरू के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर 130 किमी/घंटे की गति से दौड़ाई ट्रेन
सबलगढ़ तक बिछी रेल पटरियां, स्टेशनों पर तेजी से चल रहा काम
ग्वालियर,न.सं.। रायरू-सुमावली के मध्य 21.87 किमी रेल खंंड पर 130 प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल की गई। ट्रायल का निरीक्षक रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोरा ने किया। उन्होनें सुमावली पर नए संस्थान, स्टेशन भवनों के साथ इस रेल खंड पर मोटर ट्रॉली से भी निरीक्षण किया। ग्वालियर-श्योपुरकला रेलखंड के गेज परिवर्तन के दृष्टिगत इस लाइन ट्रैक की गुणवत्ता, रीडिंग क्वालिटी आदि की जांच 130 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर की गई। अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक दो दिन में सीआरएस की हरीझंडी मिल जाएगी। जिसके बाद इस मार्ग पर मेमू ट्रेन को चलाया जाएगा। यानि की विधानसभा चुनाव से पहले इस मार्ग पर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा,
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण मंजुल माथुर, सी एस ई प्रशांत कुमार वर्मा, सी ई डी ई एस सी तिवारी, सी ई टी एम सी गौरव वर्मा, झांसी मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय अखिल शुक्ल, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण आकाश यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ट्रॉली से ट्रॉली टकराई, इंजीनियर चोटिल
सीआरएस के निरीक्षण के दौरान ट्रॉली पटरी पर चल रही थी, जिसमें एक ट्रॉली में खुद सीआरएस बैठे थे, वहीं दूसरी दूूसरी ट्रॉली में अन्य अधिकारी थे। तभी आगे वाली ट्रॉली अचानक रुक गई और पीछे से आ रही ट्रॉली उसमें जा भिड़ी। जिस पर एक इंजीनियर के पैर में चोट लग गई।
बिरला-रायरू के बीच हो चुका ट्रायल
मई माह में बिरलानगर- रायरू के मध्य (10.88 किमी) रेल खंड पर 120 किमी प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल हो चुकी है। \
- -ग्वालियर से बानमौर - जौरा - सबलगढ़ - श्यामपुर - श्योपुर के रस्ते एक अनोखा रेल सफर यात्रियों को देखने को मिलेगा।
- -इस रेलवे लाइन को रेलवे 3 चरणों में बना रहा है, पहला (ग्वालियर से जौरा) दूसरा (जौरा से सबलगढ़) और तीसरा (सबलगढ़ से श्योपुर) जिसको पूरा करने का लक्षय दिसंबर 2024 रखा गया है।
- - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सरकार इस रेलमार्ग पर ट्रेन चला देगी जो की ( ग्वालियर से जौरा ) तक 38 किलोमीटर के पहले चरण की तैयारी है। जिससे सरकार को क्षेत्र की जनता से अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो सके।
तेजी से चल रहा काम
- -ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज लाइन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। नदी, नालों पर छोटे-बड़े पुलों के निर्माण के साथ ही ट्रैक बनाने का काम कई जगह पूरा हो गया है।
- - लगभग छह माह के अंदर ग्वालियर के बिरला नगर से जौरा तक मेमू ट्रेन चलाई जाएगी।
एक नजर में 3000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर
- -ग्वालियर से श्योपुर तक 199 किलोमीटर लंबी नैरोगेज लाइन की जगह 3000 करोड़ रुपये में ब्राडगेज लाइन बिछाई जा रही है। इस लाइन का काम तीन चरणों में होगा।
- -पहला चरण बिरला नगर से सबलगढ़ तक। दूसरा चरण सबलगढ़ से श्यामपुर और फिर तीसरे चरण में श्यामपुर से श्योपुर तक बड़ी रेल चलाई जाएगी।
- -फिलहाल सबलगढ़ तक काम चल रहा है।
- -भविष्य में श्योपुर से आगे कोटा ( राजस्थान ) तक विस्तार किया जाएगा। यह रेलवे लाइन की श्योपुर तक लम्बाई 199 किलोमीटर की है, और श्योपुर से कोटा तक 100 किलोमीटर की है।
- -ग्वालियर से कोटा का रेल सफर 12 घंटों का है ( शिवपुरी और गुना के रस्ते ) वहीं इस रेलवे मार्ग से यह सफर महज 8 घंटों में पूरा हो जाएगा।