दिल्ली तक गई सचखंड एक्सप्रेस, अमृतसर से नहीं आई ग्वालियर

आज भी रद्द रहेगी अमृतसर से आने वाली ट्रेन

Update: 2020-09-25 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। संसद में पास हो चुके कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के चलते भारतीय रेलवे की अंबाला मंडल ने पंजाब जाने वाली अप-डाउन ट्रेन और 9 पार्सल ट्रेनों को रद्द किया है। ये ट्रेन तीन दिन के लिए रद्द की गई हैं। पंजाब में कृषि विधेयक के विरोध में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसके चलते अंबाला से 24, 25 और 26 सितंबर को रेलगाडिय़ां बंद रहेंगी। गुरुवार को नांदेड़ से ग्वालियर होकर अमृतसर की ओर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस को रेलवे ने दिल्ली पर ही रोक दिया। वहीं अमृतसर से ग्वालियर होकर नांदेड़ जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस रद्द रही। वहीं शुक्रवार को अमृतसर से ट्रेन का संचालन नहीं होगा। यहां बता दें कि सीमित संख्या में विशेष ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इस वजह से यात्रियों के पास यात्रा के लिए सीमित विकल्प है। मुश्किल से ट्रेनों में आरक्षण मिल रहा है। इस स्थिति में ट्रेनें रद्द होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि किसानों के आंदोलन की वजह से एहतियातन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया गया है। आंदोलन समाप्त होने पर ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी।

Tags:    

Similar News