फैक्ट्री से काम कर वापस घर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा
घटना के समय मृतक के परिजन घर से बाहर गए हुए थे;
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में फैक्ट्री से काम करके लौट रहे मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मजदुर की मौके पर ही मौत हो गयी, मामले की जानकारी मिलते ही बहोडापुर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एवं आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना अंतर्गत रहने वाले 21 वर्षीय युवक अभिषेक तड़के 4.30 बजे काम करके अपने एक अन्य साथी के साथ पैदल-पैदल घर की तरफ वापस लौट रहा था तभी पीछे से तेज गति से चले आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मारकर रौंद दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक की स्पीड इतनी तेज बताई जा रही है की युवक की टक्कर लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एवं मृतक के शव को पोस्टमार्डम के लिए शवगृह भेज दिया गया है। बताया जा रहा है जब मृतक को ट्रक ने टक्कर मारी थी उस समय मृतक के परिजन घर से बाहर थे।