केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम राइज स्कूल का किया भूमि पूजन

आज ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 52 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन किया है, तो वहीं जेसी मिल के 115 मजदूरों को पट्टे देने का काम किया है।

Update: 2023-08-23 07:29 GMT

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनावी मूड़ में है तो वहीं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को घेरने के लिए खुद कमान संभाल ली है। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के बिरला नगर में सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में जमकर कांग्रेस को मंच से आड़े हाथ लिया है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की दी डेफिनेशन-

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कहा कि  कांग्रेस की डेफिनेशन है... झूठ, लूट और  फूट। 3 महीने बाद चुनाव है, बहुत से पंछी आएंगे, अलग-अलग डालियों पर बैठेगें, बहुत कोसेंगे, गलियां देगें। लेकिन ये याद रखना कांग्रेस ने इस देश का आजादी के बाद विभाजन कराया है और पैतालिस हजार किलोमीटर जमीन पर चीन ने इनकी वजह से कब्जा कर लिया। 15 महीने की सरकार में मध्य प्रदेश के बल्लभ भवन को भ्रष्ट्राचारियों का अड्डा बना दिया था। इसके साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि  ग्वालियर के सीएम राइज स्कूल अतीत के नहीं, वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि ग्वालियर के भविष्य के स्कूल बन रहा है।  पहले बड़े भाई और  छोटे भाई  की जोड़ी हुआ करती थी। तब स्कूल हुआ करते थे, कोनों  में हुआ करते थे, सूरज की रोशनी भी नही पहुंचती थी। मैं सोच रहा था, मैं बड़ा एयरपोर्ट ग्वालियर में बना रहा हूं। 

सीएम राइज स्कूल तो एक लाख स्वाक्यर फीट में बन रहा है। वहीं AICC अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड़गे ने जातिगत गणना  पर कहा है।  कांग्रेस की स्मोक स्क्रीन नही चलेगीं, 56 साल मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही पूरे प्रदेश का कबाड़ कर दिया था। आपको बता दें कि आज ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 52 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल का शिलांयस किया है, तो वहीं जेसी मिल के 115 मजदूरों को पट्टे देने का काम किया है।



Tags:    

Similar News