उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अल्प प्रवास पर आए ग्वालियर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने किया स्वागत

भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर विमानतल पर आए। 10 मिनट रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से धौलपुर राजस्थान के लिए रवाना हुए हैं।

Update: 2023-09-12 06:52 GMT

ग्वालियर। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर विमानतल पर आए। जिनका स्वागत ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने किया। यहां 10 मिनट रुकने के बाद वह हेलीकॉप्टर के जरिए धौलपुर राजस्थान के लिए रवाना हुए हैं ।

राजस्थान में उनको एक कार्यक्रम में भाग लेना है। वापस लौटकर वह ग्वालियर आएंगे अभी यह स्पष्ट नहीं है। उप राष्ट्रपति की ट्रांजिट विजिट को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा । एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए । उनके औपचारिक कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 7.20 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरफोर्स के एयरबेस पर आए। उसके बाद वह हेलीकॉप्टर के जरिए वह राजस्थान के धौलपुर के लिए रवाना रवाना हुए । वहां उनको एक कार्यक्रम में भाग लेना है। अभी उप राष्ट्रपति के लौटने का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News