डबरा में दो पक्षों के बीच गाली गलौच के साथ हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस पहुंची मौके पर

पिछोर थाना क्षेत्र के पुट्टी गांव में दो पक्षों में हुई हवाई फायरिंग और लाठियों से हमला करने के वीडियो सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।;

Update: 2023-08-17 05:51 GMT

ग्वालियर। डबरा में दो पक्षों के बीच हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है।  जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने हुई गाली गलौज के साथ हवाई फायर, लाठियां भी एक दूसरे पर बरसाई जिसका वीडियो  तेजी से वायरल हो रहा है। इस तरह के मामले लगातार सामने आते  रहे हैं।  दबंगों ने हवाई फायर तो की ही साथ ही लाठियो से भी  हमला किया।

गोपीराम कुशवाह निवासी ग्राम पुट्टी ने दयाराम जाटव निवासी केथोदा पर  गाली गलौच करने और गोली चलाने का आरोप लगाया है। गोली चलाने का वीडियो सोशल  मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है । यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और स्पॉट पर पहुंच कर कार्रवाही की।   गोलीबारी कर आरोपी  मौके से  फरार हो चुके थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। 

पुलिस ने किया मामला दर्ज-

 पुलिस ने पिछोर थाना क्षेत्र के पुट्टी गांव में दो पक्षों में हुई हवाई फायरिंग और लाठियों से हमला करने के वीडियो सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


Tags:    

Similar News