इंदौर। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कल देर रात आई रिपोर्ट में 31 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1207 हो गई है। जिले में कल रात दो और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 60 हो गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को 296 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से 31 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित निकले है। वहीँ 267 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।वहीं बीते दो दिनों में 3 लोगों की इस महामारी के चपेट में आने से मौत हो गई है। रविवार को 16 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए है। इंदौर में 1024 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।