Indore News: रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश शाहरा के ठिकाने पर ED की रेड, लोन घोटाले के मामले में हुई थी FIR दर्ज
Indore ED Raids : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को ED ने रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश शाहरा के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, शहर के पलासिया इलाके में स्थित बंगले पर ED की टीम के द्वारा छानबीन की जा रही है। घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि, साल 2021 में 58 करोड़ रुपये के लोन घोटाले के मामले में FIR दर्ज हुई थी।
ऐसा माना जा रहा है कि, साल 2021 में हुए 58 करोड़ रुपये के लोन घोटाले के मामले में ED की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। राजेश शहारा पर 3,225 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डिफॉल्टर्स की लिस्ट में कैलाश शहारा का नाम विजय माल्या से भी ऊपर था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के 10 अधिकारियों की टीम सुबह राजेश शाहरा के घर पहुंची। राजेश शाहरा परिवार अभी कंस्ट्रक्शन और प्रॉपर्टी का काम कर रहा है। बता दें कि ईडी की टीम सोमवार से इंदौर में अलग-अलग ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है।
रुचि सोया इंडस्ट्री लिमिटेड इंदौर बेस्ड फूड ऑयल कंपनी है। इस कंपनी की नींव राजेश सहारा के पिता कैलाश सहारा ने रखी थी। साल 2019 में पंतजलि ग्रुप ने इसे 4,350 करोड़ रुपये की लागत से खरीद लिया।
ये है पूरा मामला
EOW ने रुचि सोया इंडस्ट्रीज के मालिक कैलाश शाहरा, एक अन्य डायरेक्टर, वाणिज्यिक कर के तत्कालीन सहायक आयुक्त और महाराष्ट्र के चार दलालों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया है।
EOW द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी सी फॉर्म तैयार कर उनके जरिए शासन को करीब 1 करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाया। जिन कंपनियों के नाम से सी फॉर्म जारी किए गए थे, वे भी अपने पते पर नहीं पाई गईं।
एसपी मनोज सिंह ने बताया कि मामले में 2003-04 में प्राथमिक जांच की गई थी। अब यह प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी डीएसपी आनंद यादव ने बताया कि जांच के बाद चार ब्रोकर समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
कैलाश शाहरा, चेयरमैन रुचि सोया
श्रीकृष्ण प्रहलाद जोशी, डायरेक्टर रुचि सोया
एसएन मरावी, तत्कालीन सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर)
भद्रेश मसरानी, ब्रोकर
मूलचंद नानकानी, ब्रोकर
भरत भाई शाह, ब्रोकर
विमल सोगानी, ब्रोकर