प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने इंदौर पहुंचे 900 मेहमान, विदेश मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

Update: 2023-01-07 14:04 GMT

इंदौर।  देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार शाम 4 बजे तक 900 से अधिक प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच चुके हैं। यहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां से वे सीधे होटल या होम स्टे के लिए इंदौरियों के घरों तक पहुंचे। वहीं, सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इंदौर पहुंच चुके हैं। उनके साथ विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन भी इंदौर आए हैं। दोनों मंत्रियों ने शनिवार को सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की। 

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने के लिए मेहमानों का आने का सिलसिला शुक्रवार को ही शुरू हो गया था। शनिवार को इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विमानतल पर यूएई के सबसे बड़े यूथ डेलिगेशन का स्वागत किया। प्रवासी भारतीयों के लिए महापौर भार्गव द्वारा खासतौर पर बनवाए माहेश्वरी चन्देरी प्रिंट से निर्मित दुपट्टे पर माता अहिल्या की प्रतिक्रति एवं राजवाड़ा की प्रतिकृति से स्वागत किया। 

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मंत्री डॉ. मिश्रा और सिलावट ने आयोजन से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि व्यवस्था लगभग पूर्ण हो गई है। यह सुनिश्चित किया जाए कि व्यवस्था अंतिम समय तक सुचारू रूप से बनी रहे। किसी को भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि अद्भुत और अनुपम हैं ये दृश्य! इंदौर का कोना-कोना झिलमिलाती रोशनी से सराबोर है। लग रहा है मानो हर इंदौरवासी आतुर है प्रवासी भारतीयों के भव्य स्वागत के लिए। मन अभिभूत है। इसके साथ ही सीएम ने इंदौर के राजवाड़ा, गांधी हॉल और कृष्णपुरा छत्री की तस्वीरों को शेयर किया है। ये सभी स्थान रोशनी से जगमग हैं।भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी गुरलीन कौर ने इंदौर की स्वच्छता की सराहना की। सम्मेलन के लिए इंदौर आई गुरलीन कौर ने एयरपोर्ट से होटल जाते वक्त ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि Innovative Indore! Robot as Traffic police। गुरलीन कौर पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से भारत की आर्थिक कूटनीति को बढ़ावा देने का जिम्मा है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर आए एनआरआई 'पधारो म्हारा घर' थीम के तहत भारतीय परिवारों के साथ रुके हुए हैं। शुक्रवार शाम प्रवासी भारतीय शहर में घूमने निकले। उन्होंने शॉपिंग भी की। भारतीय परिवारों ने उन्हें इंदौर की सैर कराई। कुछ प्रवासी भारतीय शनिवार को श्री रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे। लंदन से डॉक्टर रश्मि राठौड़ ने मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। विजिटर डायरी में फीडबैक भी दिया।चमेली पार्क निवासी विनय अग्रवाल के घर पहुंचे मॉरिशस से आए प्रवासी अजय कुमार और उनकी पत्नी अमृता ने 56 दुकान पहुंचकर इंदौर के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इंदौर की सफाई व्यवस्था की तारीफ की। शाम को 56 दुकान पर आईडीए की तरफ से 'पधारो म्हारा घर' थीम पर सॉन्ग लॉन्च किया गया। इस मौके पर कई प्रवासी भारतीय मौजूद रहे।इधर, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत कर दिया गया है। यहां केवल जिम्मेदार लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रास्ते से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जाएंगे उस रास्ते को अभी से बंद कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News