इंदौर: वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से लौटेंगे भारतीय

Update: 2020-05-13 13:11 GMT

इंदौर।  देश भर में कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार वंदे भारत मिशन योजना के तहत विदेशों में फंसे भारतियों को घर वापस लाने का काम किया जा रहा है। देश वापसी के इस क्रम में आज एक बड़ी खबर सामने आई है की कुवैत से भारतीयों को लेकर कुवैत एयरलाइंस की तीन विशेष फ्लाइट इंदौर आएंगी। जिसके बाद वंदे भारत मिशन के तहत इन ब्लॉगों को उनके घरों तक पहुँचाया जायेगा।  

जानकारी के अनुसार ये फ्लाइट पहले राजधानी भोपाल में राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली थी। लेकिन अब यह इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड होंगी। इंदौर एयरपोर्ट पर एस्केलेटर, लिफ्ट, एयरोब्रिड्स के साथ साथ इन यात्रियों के जांच के लिए भी विशेष व्यवस्था है ।विदेशों से आने वाली इन यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं जांच के बाद होम क्वारंटाइन किया जायेगा।



Tags:    

Similar News