PBD सम्मेलन में एमपी टूरिज्म बोर्ड ने आठ एमओयू किए साइन, इन...मुद्दों पर होगा फोकस

टूरिज्म बोर्ड की ओर से और जीओपीआईओ के 8 देश के अध्यक्षों ने हस्ताक्षर किए

Update: 2023-01-09 14:16 GMT

इंदौर। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन में सोमवार को एमपी टूरिज्म पवेलियन में ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन (गोपियो) के आठ देश के चेप्टर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। 

इनके साथ किये गए एमओयू - 

- फ्रांस मेट्रोपोल पेरिस,

- रीयूनियन द्वीप,

- मार्टीनिक,

- श्रीलंका,

- गोपियो इंटरनेशनल,

- मलेशिया एवं

- मॉरिशस 

एमओयू पर पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने टूरिज्म बोर्ड की ओर से और जीओपीआईओ के 8 देश के अध्यक्षों ने हस्ताक्षर किए।

प्रबंध संचालक शुक्ला ने कहा कि यह एमओयू प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के विकास में अधिक सहयोग स्थापित करने, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया गया है। यह अनुसंधान, संवर्धन और पर्यटन विकास में सहयोग को मजबूत करने, बढ़ावा देने और विकसित करने का भी प्रयास है।इस अवसर पर जीओपीआईओ फ्रांस के अध्यक्ष राजाराम मुनुस्वामी ने कहा कि एमओयू दोनों देश के लिए उपयोगी रिश्ते का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह मध्य प्रदेश पर्यटन और फ्रेंच भाषी क्षेत्रों के बीच मौजूद बंधन को और मजबूत करेगा।

Tags:    

Similar News