बावड़ी हादसे में घायलों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, लोगों का फूटा गुस्सा, लगाए मुर्दाबाद के नारे
पुलिस ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया;
इंदौर। इंदौर के बलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के दिन हुए हादसे में 36 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। . अभी 20 से अधिक लोगों का अस्पताल इलाज जारी है। हादसे के बाद घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जनता ने प्रशासन मुर्दाबाद, नगर निगम हाय-हाय, मौतों का जिम्मेदार प्रशासन है के नारे लगाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'घायलों का इलाज सरकार कराएगी।प्रदेश में ऐसे ढंके हुए कुएं-बावड़ी की तलाश कर खोले जाएंगे ताकि फिर कोई हादसा न हो।' इसके बाद घटनास्थल का दौरा भी किया। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बोरवलों की जांच के भी निर्देश दिए गए है। बोरवले खुले मिले तो बोरिंग कराने वालों पर कार्रवाई की जाए गी। मुख्यमंत्री के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी अस्पताल गए और घायलों से बात की।
सेना को क्यों नहीं बुलाया -
पीड़ितों और नाराज रहवासियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि सेना को बुलाने में देर क्यों की गई। यदि बचाव कार्य समय पर चलता तो कई लोगों की जान बच सकती थी। 35 लोगों की जान नहीं जाती। मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।