प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुआ इंदौर, देखें तस्वीरें

प्रवासी भरतीय सम्मेलन का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक होगा आयोजित

Update: 2023-01-07 09:39 GMT

इंदौर। मप्र के इंदौर जिले में 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस 17वें सम्मेलन में भाग लेंगे।  इस सम्मेलन के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।  विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए शहर में 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।  बता दें की प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा।  

दूधिया रौशनी में जगमग मल्हार राव होकर की छत्री 


विदेशी मेहमानो के ठहरने के लिए तैयार गैलक्सी होटल 

इस सम्मेलन में भाग लेने आने वाले मेहमानों के लिए शहर को सभी प्रमुख स्थानों को सजाया गया है।  एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक कलाकृतियों के साथ ही दीवारों को कैनवास बना दिया गया है. दीवारों पर खूबसूरत पेटिंग की गई हैं। इसमे इंदौर का खजराना गणेश मंदिर, 56 बाजार, चाट चौपाटी, छतरियां, गाँधी हॉल आदि स्थान शामिल हैं। 

टाउन हॉल इंदौर का मनोरम दृश्य 

इंदौर आने वाले मेहमानों को शहर के सभी विशेष स्थानों पर घुमाने के भी खास प्रबंध किये गए हैं। शहर में दस हजार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिनके द्वारा एयरपोर्ट से लेकर सम्मेलन स्थल तक निगरानी रखी जाएगी।  

    रौशनी से जगमगाता हुआ इंदौर का हृदयस्थल राजवाड़ा

मुख्य कार्यक्रम 9 जनवरी दूसरे दिन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और कई देशों के राजनयिकों के साथ भाग लेंगे।. पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर ही खास मेहमानों के साथ भोजन करेंगे. भोजन में बनने वाले व्यंजन पहले से ही तय हो चुके हैं. इनमें मोटे अनाज से बने मालवा के व्यंजन भी शामिल होंगे।  

    अतिथियों को परोसे जाएंगे विभिन्न प्रकार के व्यंजन

इस सम्मेलन में  75 से अधिक देशों से 3200 से अधिक मेहमान आ रहे हैं। जिसमें  29 देशों के राजनयिक भी शामिल है।  पर्यटन की दृष्टि से शहर के प्रमुख खजराना मंदिर को ख़ास तौर पर सजाया गया है।  प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत पहले दिन शुभारंभ अवसर पर 90-90 मिनट के दो सत्र होंगे। दूसरे दिन सत्र 60-60 मिनट के रहेंगे।  8से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जाएगा।  



राजवाड़ा का आंतरिक दृश्य 


सीसीटीवी कैमरों से चाक-चौबंद प्रमुख चौराहें। 


शिवाजी का किला इंदौर 


सेल्फी पॉइंट इंदौर 


Tags:    

Similar News