पन्ना की उथली खदान में मिला 14 कैरेट का हीरा

Update: 2021-02-24 14:48 GMT

पन्ना। पन्ना में हीरा मिलने का सिलसिला जारी है। भले ही डायमंड पार्क ना हो, लेकिन डायमंड तो मिल ही रहे हैं और लोगों की किस्मत भी चमक रही है। अभी गत सोमवार को 5 मजदूरों द्वारा एक साथ लगाई गई उथली हीरा खदान में एक साथ दो हीरे मिले थे और दो दिन बाद बुधवार को फिर से एक मजदूर को लगभग 50 लाख कीमती हीरा मिला है।

हीरा अधिकारी रवि पटेल से मिली जानकारी के अनुसार हीरा की खदानों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदान से बुधवार को फिर 14.09 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। हल्के हरे रंग वाला यह नायाब हीरा पन्ना के एनएमडीसी कॉलोनी नया पुरवा निवासी रामप्यारे विश्वकर्मा को कृष्णा कल्याणपुर की पटी हीरा खदान में मिला है। इस नायाब हीरे की अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंकी जा रही है। आगामी मार्च के महीने में होने वाली हीरों की नीलामी में इस हीरे को भी बिक्री के लिए रखा जाएगा। 

Tags:    

Similar News