लोकायुक्त की दो ट्रैप कार्रवाई: मैहर में जेई 30 व आरआई 20 हजार की रिश्वत लेते धराया...
सतना मैहर जिले में लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरी के दो मामलों का भंडाफोड़ किया है। पहली कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक (आरआई) राघवेंद्र सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, वहीं दूसरी कार्रवाई में ताला बिजली विभाग के प्रभारी जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल को 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोचा गया। दोनों मामलों में सरकारी अधिकारी लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहे थे, जिससे परेशान होकर शिकायतकर्ताओं ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त की इस डबल कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।
जमीन सिमांकन के लिए मांगी थी रकम
लोकायुक्त पुलिस की माने तो आरआई ने जमीन सीमांकन के लिए रिश्वत की मांग की थी, तभी कुशियारी गांव निवासी शिकायतकर्ता अनिल कुशवाहा ने इस मामले की जानकारी साझा की। जिसके बाद रीवा लोकायुक्त रीवा टीम ने राजस्व निरीक्षक (आरआई) राघवेंद्र सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया गया कि इस मामले पर शिकायतकर्ता अनिल कुशवाहा ने बताया कि पटवारी के नाम से 25 हजार रुपए ले चुका है। वहीं लोकायुक्त टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मामले में भेड़ा हल्का पटवारी अरुण सिंह को भी आरोपी बना लिया है।
जेई ने पेनाल्टी के नाम पर मांगी रिश्वत
मैहर में लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को ही दूसरी कार्रवाई को भी अंजाम देते हुए ताला स्थित बिजली विभाग कार्यालय में प्रभारी जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को बिजली चोरी का मामला दर्ज करने और ढाई लाख की पेनाल्टी लगाने की धमकी देकर 67 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ताला थाना क्षेत्र के ग्राम भड़रा निवासी सुशील कुमार कुशवाहा ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल बार-बार उन्हें डरा-धमकाकर रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाई और ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।