विदिशा में स्कूटर से 335 क्वार्टर अवैध शराब पकड़ी, पुलिस ने की जब्त

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दीपक प्रजापति निवासी हलाली कॉलोनी बताया

Update: 2023-10-16 06:59 GMT

विदिशा।  आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जोरों से चल रही है। रविवार को पीतलमिल चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटर से अवैध शराब जब्त की गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटर पर अवैध शराब रखकर शेरपूरा तरफ जा रहा है जिस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। तभी स्कूटर तेज गति से पीतालमिल ब्रिज तरफ आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने स्कूटर को रोकने का प्रयास किया तो चालक उसे लेकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। स्कूटर पर दो बोरियों में अवैध शराब रखी हुई थी। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दीपक प्रजापति निवासी हलाली कॉलोनी बताया। उसका एक अन्य साथी अल्लु कुचबदियाँ मौके से भाग गया। पुलिस ने 335 क्वार्टर पावर स्ट्रॉन्ग व्हिस्की कीमती 33500 रुपये तथा एक ज्यूपिटर स्कूटर जब्त किया है।

Tags:    

Similar News