चौथा वनडे रहा टाई, सुपर ओवर में आमला 9 रनों से जीता

Update: 2023-03-30 16:50 GMT

आमला/वेब डेस्क। आमला प्रीमियर लीग समिति द्वारा स्वर्गीय राजा खातरकर की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय वनडे लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा वनडे गुरुवार को खेला गया मैच। भोपाल एस के क्लब ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 35 ओवरों के मैच में एस के क्लब ने142 रन 31.4 ओवर मे बनाकर आलआउट हो गई। एस के क्लब के बल्लेबाज गोपी ने 47 बॉलों का सामना कर 19 रन बनाए ऋषभ ने 20 बॉल पर 16 रन बनाए दिनेश चौधरी ने 24 बॉल पर 15 रन बनाए।इस तरह से एस के भोपाल की टीम मात्र 142 रन पर सिमट गई। आमला क्लब के गेंदबाज कुणाल पाल ने 5 ओवर मे 16 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। आकाश यादव ने 7 ओवर मे 37 रन दिए और 3 विकेट प्राप्त किये, सचिन पॉयल ने 7 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। अमित यादव ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों में धाक जमा रखी थी लेकिन उनको कोई विकेट नही मिल पाया। अमित ने 6 ओवर कर 11 रन दिए और 2 मेडन ओवर किये। इस तरह से भोपाल 142 के योग पर सिमट गई। आमला की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिसके ओपन बल्लेबाजी करने आये पवन परते ने 5 रन और मंटू नागले 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आकाश ने 22 रन बनाए, विखिल सोनारे 16 रन। इसके बाद किसी भी बल्लेबाज की रनों की साझेदारी नही कर पाए। 16 ओवरों में ही आधी टीम 89 रनों पर पवेलियन लौट गई। चौथे वनडे में भोपाल टीम के गेंदबाज के सामने आमला के खिलाड़ी लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए। भोपाल के गेंदबाज दिनेश चौधरी ने अपनी ऑफ स्पिन से 7 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए और व्रज ने 7 ओवर में 3 विकेट लिए।गेंदबाजों ने अपनी तेजधार से मैच टाई कर दिया 142 पर आमला टीम आलआउट हो गई और चौथे वनडे का कोई निर्णय नही आ पाया। स्कोर बराबरी पर ड्रा हो गया। इस रोमांचक मैच में दिनेश चौधरी ने अपनी बॉलिंग से आमला टीम को ध्वस्त कर दिया।

सुपर ओवर में हुआ फैसला

एक एक ओवर दोनो टीम के लिए फेके गए। जिसमे आमला ने पहला ओवर खेला और 10 रन बनाए भोपाल को 11 रन का टारगेट दिया। लेकिन भोपाल टीम मात्र 2 रन ही बना पाई और यह मैच भी आमला टीम जीत गई। सुपर ओवर में आकाश यादव ने भोपाल के दोनों विकेट लेकर यह जीत आमला के नाम की इस तरह से चौथे वनडे में आकाश यादव मैन ऑफ द मैच रहे। आमला इस मैच के साथ चौथा वनडे भी 9 रनों से जीता।

Tags:    

Similar News