शिवपुरी की रेत मंडी में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 डम्पर पकड़े

नेपाल सिंह, शिवपुरी;

Update: 2023-04-17 10:16 GMT

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में हवाई पट्टी पर आज सुबह सुबह रेता मण्डी में यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए यहां बजरी और ईंटों से भरे वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर डाली। ये वाहन बजरी मण्डी में खड़े न होकर सड़क किनारे खड़े थे।  


आज यातायात पुलिस ने यहां बजरी मंडी में आज सुबह पहुंचे यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने यहां निर्धारित स्थान पर वाहनों को खड़ा न कर रोड़ पर वाहन खड़े मिले जिन पर चालानी कार्यवाही की गई। शिवपुरी यातायात पुलिस द्वारा आज हवाई पट्टी पर सड़क किनारे खड़े रेत, ईंटों के ट्रकों पर कार्रवाई की गई। यहां बिना नंबर खड़े 22 ट्रकों पर 500-500 रुपए की कार्रवाई कर 11 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। आए दिन हो रही वाहन दुर्घटना में वाहन पर नंबर अंकित न होने से संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करना कठिन हो जाता है इसलिए यहां बिना नंबर के वाहनों पर नंबर भी डलवाए गए।

Tags:    

Similar News