नई दिल्ली/खरगोन। खरगोन हिंसा को लेकर राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग ने खरगोन कलेक्टर को पत्र लिखकर एक किशोर के मामले में आरोपियों के विरुद्ध सात दिवस में कारवाई करने के लिए कहा है।आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो के अनुसार आयोग ने समाचार पत्रों एवं ट्विटर पर साझा खबरों को स्वत संज्ञान लेते हुए पत्थरबाजी में बुरी तरह से घायल एक किशोर के मामले में अलग से जांच कर कारवाई के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर हिंसा के दौरान खरगोन में मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा की गई पत्थरबाजी में कुछ बच्चों को भी निशाना बनाया गया था।आयोग ने एक 16 साल के बच्चे के वीडियो के आधार पर कलेक्टर पी अनुग्रह को जांच के बाद आईपीएस एवं जुबेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कारवाई के लिए लिखा है।आयोग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी धर्मेंद्र भंडारी ने कलेक्टर को जारी पत्र में सात दिन के अंदर की गई कारवाई से आयोग को अवगत कराने के लिए कहा है।