कांग्रेस हाईकमान के श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने से देवास जिलाध्यक्ष नाराज, पार्टी से दिया इस्तीफा
कांग्रेस नेता ने लिखा मेरा मानना है कि जो पार्टी या व्यक्ति राम का नहीं वो किसी काम का नहीं।;
देवास। अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने का निमंत्रण ठुकराने के बाद कांग्रेस में कलह बढ़ गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों में सोनिया गाँधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्णय के प्रति रोष है। जो बयानों और इस्तीफों के रूप में सामने आ रहा है। इसी कड़ी में अब देवास जिले के भौंरासा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कांग्रेस समाज कल्याण के जिला अध्यक्ष डा. रूपसिंह नागर ने कांग्रेस ने इस्तीफा दे दिया है।
डॉ नागर ने शीर्ष नेतृत्व को लिखे पत्र में कहा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को ठुकराये जाने से मेरा मन बहुत आहत् (दुखी) हुआ है मेरे अंतकरण को बहुत ठेस पहुँची हैं, इसलिये मेने मेरे स्वविवेक से निर्णय लिया है कि मैं ऐसे संगठन (कांग्रेस पार्टी) में अब काम नही करूंगा जो हमारे ईष्टदेव आराध्य भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा कर सनातन धर्म का अनादर करें।
जो राम का नहीं किसी काम का नहीं -
उन्होंने पत्र के अंत में लिखा इसी कारण मैं कांग्रेस के सभी पदों से मुक्त हुआ हूं। मेरा मानना है कि जो पार्टी या व्यक्ति राम का नहीं वो किसी काम का नहीं।