सिवनी। शहर में पिछले तीन महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज तड़के एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए। जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए। जिले में लगातार आ रहे झटकों से लोगों में डर बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, शहर के डूनडासिवनी, छिडिय़ा, पलारी, बारापत्थर, कटंगी रोड क्षेत्र, जनता नगर, गणेश चौक, शुक्रवारी अदि क्षेत्रों में आज सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच 2-3 बार हल्के झटके हुए। इसके बाद करीब 7 बजे तेज झटके महसूस हुए। जिससे डरकर दहशत के चलते जिसके बाद लोग नींद से जागकर घरों से बाहर आ गए। भूकंप के इन झटकों से कई घरो की दिवारों में दरार आ गई है।
बताया जा रहा है की जिले में पिछले तीन माह से लगातार हो रही आ रहे भूकंप के झटकों के आने का कारण जानने के लिए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से तीन सदस्यीय दल सोमवार को सिवनी पहुंचने वाला है। यह दल जिले में हो रही भूगर्भीय हलचल की जांच करेगा और इसके कारणों का पता लगाएगा।