खंडवा में प्याज बेचकर आ रहे किसानों की गाड़ी को आयशर ने मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

Update: 2023-11-21 11:48 GMT
Accident

 किसानों की गाड़ी को आयशर ने मारी टक्कर

  • whatsapp icon

खंडवा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार देर रात खंडवा में सामने आया है। यहां मंडी में प्याज की उपज बेच कर लौट रहे किसानों के टवेरा वाहन की एक आयशर से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हुए है। सभी गंभीर घायलों को ईलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि टवेरा में 8 किसान सवार थे।

जानकारी अनुसार खंडवा के बामनगांव के रहने वाले आठ किसान टवेरा वाहन में सवार होकर प्याज की उपज बेचने गए थे। सोमवार देर रात सभी अपनी उपज बेचकर खंडवा लौट रहे थे। इस दौरान देर रात इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बड़वाह के लालपुर फाटक के पास किसानों का वाहन ओवरटेक करने के दौरान आयशर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टवेरा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में किसान महेंद्र पुत्र किशन मालवीय और रोहित पुत्र नानकराम गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गणेश और पंकज सहित एक अन्य किसान की हालत गंभीर है। जिन्हें तत्काल बड़वाह से इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News