निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन, 14 अप्रैल को सयुंक्त जयंती व विशाल रैली

Update: 2023-04-12 13:12 GMT

आमला। आमला नगर की करुणा बौद्ध विहार समिति भीमनगर आमला के तत्वाधान मे 12अप्रैल2023 दिन बुधवार को समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक नगर पालिका स्कूल, जनपद चौक के पास निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर मे स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने अपनी निशुल्क सेवाए दी डॉ. नितेश चौकीकर एमबीबीएस एमएस जनरल सर्जन बैतुल, डॉ. संगीता पवांर एमबीबीएस स्त्रीरोग विशेषज्ञ आमला, डॉ. दीपक वाईकर बीडीएस दंतरोग विशेषज्ञ, डॉ. दिलीप चौकीकर बीएचएमएस, डॉ. सुनिल पुण्डे डीएचईएमएस, डॉ. कविता बिजवे बीएचएमएस विशेष आमला, सुशील मसतकर फार्मासिस्ट द्वारा शुगर, बी.पी. एवं अन्य बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिवप्रसाद गुजरे ने बताया की शिविर के माध्यम से लगभग साढे तीन सैकडा लोगो को उक्त बीमारियों की निशुल्क जांच कर निशुल्क दवाईया दी गई। इस शिविर की व्यवस्था को बनाने मे समिति के सदस्य कृष्णा बोरकर, गणपती उबनारे, प्रभाकर उबनारे, राजू चौकीकर, कपिल निरापुरे, मनीष झरबड़े,क्षअजय गुजरे, पंकज पाटिल आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


14 अप्रैल को सम्राट अशोक, राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर की संयुक्त जयंती समारोह व विशाल रैली का आयोजन

14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को शिक्षा की ज्योति जलाने वाले राष्ट्रपिता ज्योतिबाफूले की 196वी, अखण्ड भारत के महान बौद्ध राजा देवनाम प्रिय सम्राट अशोक की 2327वी जयंती एवं संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर को 132 वी जयंती को 'सार्वजनिक संयुक्त जयंती समारोह' का भव्य आयोजन किया जा रहा है आयोजन समिति के अध्यक्ष भीमराव निरापुरे ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 14 अप्रैल2023 दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे करुणा बौद्ध विहार भीमनगर में बुद्ध वंदना एवं इसके पश्चात भगवान बुद्ध व बाबा साहब अम्बेडकर के स्टैचू पर माल्यार्पण एवं इसी के साथ सम्राट अशोक व महात्मा ज्योतिबा फूले के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दोपहर 3 बजे से विशाल रैली करूणा बौद्ध विहार भीमनगर से निकालकर शहर के प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करने के बाद पुलिस ग्राउण्ड आमला में अतिथियों का उद्बोधन एवं पुरुस्कार वितरण के साथ जाधव सिस्टर्स नागपुर द्वारा बुद्ध एवं भीम गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी।जिसमे सभी क्षेत्रवासीयो सादर आमंत्रित है।

Tags:    

Similar News