डॉ. चिन्मय पंड्या ने गायत्री परिवार के सेवा स्वावलंबन केंद्रों का किया भूमिपूजन

सेवा स्वावलंबन केंद्र

Update: 2023-04-03 17:30 GMT

आमला/वेब डेस्क। आमला क्षेत्र के बोरदेही और कुजबा में अखिल विश्व गायत्री परिवार के सेवा स्वावलम्बन साधना प्रकल्प का भूमिपूजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैतूल सहित अन्य जिलों से आए गायत्री परिवार के लोग मौजूद थे। भूमि पूजन के उपरांत डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने उपस्थित जनों को संबोधित कर विचार क्रांति अभियान के तहत मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर बोरदेही के सेवा प्रकल्प के लिए भूमि दानदाता रामाजी साहू एवं उनके परिजन भी मौजूद थे। डॉक्टर पंड्या के आमला क्षेत्र के बोरदेही ओर कुजबा में आगमन पर गायत्री परिवार और क्षेत्र के लोगो ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पंड्या ने मुलताई पहुंचकर मां ताप्ती की पूजा अर्चना भी की। 


डा. चिन्मय पंडया का जिपं सदस्य निरापुरे ने किया स्वागत

गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से क्षेत्र में पधारे देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या का बोरदेही में युवा जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापूरे ने क्षेत्र के लोगो के साथ स्वागत किया व आशीर्वाद लिया।

Similar News