मुरैना : शहर में लगा कर्फ्यू , होम डिलवरी के माध्यम से होगी राशन की सप्लाई

Update: 2020-04-18 11:05 GMT

मुरैना। विश्वव्यापी आपदा कोरोना संक्रमण के देश के साथ प्रदेश में भी तेजी से फ़ैल रहा है। इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मुरैना में सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है तथा नगर निगम मुरैना सीमान्तर्गत कर्फ्यू लगाया गया है।

जिले में किराना दुकानों को लॉकडाउन के दौरान पूर्णतः बन्द किया गया है।राशन की सप्लाई होमडिलवरी द्वारा की जा रही है। होम डिलेवरी करने वाली संस्थाओं को राशन इत्यादि सामान सुगमता पूर्वक उपलब्ध हो सके, इसके लिए थोक किराना एवं डीलरों को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई है।  

कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एस.एम.ट्रेडिंग कम्पनी, बिहारी जी पड़ाव 9575141740, पवन ट्रेडर्स पंचायती धर्मशाला मुरैना 9893438151, अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी बिजली घर के सामने 9425700891, श्रीनिवास एण्ड कम्पनी बिहारी जी का पडाव 9406574073, बी.एस.ट्रेडर्स जीवाजीगंज मुरैना 9425417901, मुकेश इण्टर प्राइजेज जीवाजी गंज 9229113002, महेशचन्द्र प्रदीपकुमार मार्कण्डेश्वर बाजार 9425419012, रामजीदास गोपालदास सगुन कलर लैब के पास 9827366165, ठाकुर दास एण्ड कम्पनी पंसारी बाजार 9893091122, माखनलाल नाथूराम पंसारी बाजार 9827273185, रमेशचन्द्र रामअवतार मार्कण्डेश्वर बाजार 9826654855, हरिओम ट्रेडर्स नाला नं. 02 मुरैना 9993434676, राधे इण्टरप्राइजेज, मण्डी गेट के सामने 9630909090, अभिषेक इण्टरप्राइजेज, राजा बैण्ड के बगल से 9893048059 खुली रहेंगी।

इसी प्रकार मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को निवास राजेन्द्र प्रसाद बिहारी जी का पडाव 9826234568, बिहारी ट्रेडर्स, पंसारी बाजार मुरैना 9993747730, आदित्य ट्रेडर्स पंसारी बाजार मुरैना 8109441270, दुलीचन्द्र रमेश चन्द्र लोहिया बाजार मुरैना 9425126071, जगदीश प्रसाद एण्ड संस मिल एरिया रोड 9827320510, राधिका एडिबल लुहार गली मुरैना 9425122019, नागाजी सेल्स, नैनागढ रोड 9669333936, धु्रव सेल्स नाला नं. 2 मुरैना 9926093149, भगवती सेल्स एजेंसी, मार्कण्डेश्वर बाजार 9893048995, तिरूपती ट्रेडर्स, मार्कण्डेश्वर बाजार मुरैना 9981671141, रामजी ट्रेडर्स, चंदनियां गार्डन के बगल से 8319373606, श्री गणेश ट्रेडर्स, गुरूद्वारा रोड मुरैना 9303886288, एस.एल इण्टरप्राइजेज, मिल एरिया रोड 9893029175 और एम.के.इण्टर प्रायजेज मार्क कण्डेश्वर बाजार 9425026904 खुलीं रहेंगी।

यह सभी विक्रेता केवल होम डिलेवरी एवं मोबाइल किराना संचालित करने वाली संस्थाओं एवं रिटेल दुकान संचालकों को राशन बेचेंगे। किसी भी दशा में रिटेल में ग्राहकों को सामग्री का विक्रय नहीं करेंगी। 

Tags:    

Similar News