ग्वालियर: संघ के अभा विविध संगठन प्रचारक वर्ग का आयोजन आज से ग्वालियर में, सरसंघचालक डॉ भागवत करेंगे मार्गदर्शन

Update: 2024-10-30 15:46 GMT
संघ के अभा विविध संगठन प्रचारक वर्ग का आयोजन आज से ग्वालियर में, सरसंघचालक डॉ भागवत करेंगे मार्गदर्शन
  • whatsapp icon

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रचारक बन्धुओं का एक अखिल भारतीय वर्ग गुरुवार 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक, शुभ दीपावली पर्व के अवसर पर ग्वालियर में आयोजित हो रहा है। इस वर्ग में देश भर से 31 विविध संगठन के कुल 554 प्रचारक सहभागी होनेवाले हैं। वर्ग का स्वरूप प्रशिक्षणात्मक रहेगा।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया है कि यह अखिल भारतीय वर्ग प्रति 4-5 वर्ष में एक बार आयोजित होता है। वर्ग में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी सहसरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे। वर्ग में अपेक्षित सभी कार्यकर्ता समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं।

यह मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी , शहरी क्षेत्र में कार्य पर चर्चा करेंगे। इस वर्ग में व्यक्तिगत कुशलक्षेम, व्यक्तिगत विकास, स्वाध्याय के साथ समाज जीवन के लिए आवश्यक कार्यों की चर्चा एवं परस्पर अनुभव सांझा किए जाएंगे । सभी प्रचारक बंधु अपने-अपने कार्य व अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए विस्तार से चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े मुद्दों दिव्यांगजनों, युवा एवं महिला सशक्तीकरण, स्वावलम्बन, सुरक्षा, जैविक कृषि, जल संधारण, पर्यावरण संरक्षण, घुमन्तु कार्य, व्यसन मुक्ति जैसे अन्यान्य विषयों पर निरंतर सक्रिय ये सभी कार्यकर्ता इस वर्ग में मंथन करेंगे।

Tags:    

Similar News