बैतूल में 35 फीट की गहराई पर फंसा मासूम, रेस्क्यू जारी, जेसीबी खोद रहीं समानांतर गड्ढा

पिता ने बच्चे से बात की तो उसने कहा- यहां बहुत अंधेरा है, मुझे डर लग रहा है;

Update: 2022-12-07 09:43 GMT

बैतूल। मप्र के बैतूल जिले में आठनेर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मांडवी में मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक छह साल का बच्चा खेत में खुले बोरवेल में गिर गया। बच्चा बोर में 53 फीट गहराई पर फंसा हुआ है। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तीन जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। साथ ही रस्सी फंसाकर भी बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी भोपाल के मंत्रालय स्थित कंट्रोल रूम से रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, गांव के जूनावानी रोड पर नानक चौहान के खेत में पुराना बोरवेल का गड्ढा है। इस पर बोरा डालकर ढांक दिया गया था। मंगलवार को ग्राम मांडवी के सुनील साहू और परिवार के लोग खेत में पूजा करने के लिए गए थे। इसी दौरान उनका छह साल का बेटा तन्मय खेलते हुए पुराने बोरवेल के पास पहुंच गया और अचानक उसमें गिर गया। परिजनों ने टार्च की रोशनी में उसे देखा तो उसके हाथ ऊपर दिखाई दे रहे थे। सूचना मिलने पर बैतूल और आठनेर से पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस बोरवेल की गहराई करीब 400 फीट बताई गई है।

रेस्क्यू शुरू होने के बाद सबसे पहले बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया, फिर सीसीटीवी कैमरा डाला गया। मौके पर एसडीईआरएफ की टीमें मौजूद हैं। बच्चे को निकालने के लिए बोरवेल से करीब 30 फीट दूर बुलडोजर से समानांतर खुदाई शुरू कर दी गई है। पिता ने बच्चे से बात की तो उसने कहा- यहां बहुत अंधेरा है। मुझे डर लग रहा है। जल्दी बाहर निकालो। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर अमन सिंह बैंस, डीआईजी, एसपी, कमिश्नर श्रीमन शुक्ला, तहसीलदार आठनेर समेत पुलिस-प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी भी पहुंच गए।परिवार को बच्चे से बात करने को कहा गया। बच्चे के पिता ने उससे बात की। तन्मय दूसरी क्लास में पढ़ता है। पिता सुनील दियाबार ने बताया कि 8 दिन पहले ही खेत पर उन्होंने 400 फीट गहरा बोर करवाया था। इसी बोर में उनका बेटा गिर गया है। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि बच्चे को निकालने के लिए कोशिश की जा रही है। मौके पर तीन जेसीबी मशीन मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि रात 10.45 बजे तक करीब 20 फीट गड्ढा खोदा जा चुका था। एक अन्य गड्ढा खोदने का काम भी शुरू हुआ था, जिसे थोड़ी देर बाद रोक दिया गया।

Tags:    

Similar News