बेमौसम बारिश एवं तेज हवाओ से प्रभावित फसलों का विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया निरीक्षण
आमला/वेब डेस्क। आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विगत दिनों हुई बेमौसम वर्षा एवं तेज हवाओ से प्रभावित हुई फसलों का निरीक्षण किया एवं किसानों से चर्चा कर प्रशासनिक अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दिए।
पिछले दिनों पूरे प्रदेश व जिले सहित आमला क्षेत्र में हुई बेमौसम वर्षा एवं तेज हवाओ से प्रभावित फसलों के निरीक्षण के लिए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने राजस्व व कृषि विभाग के संयुक्त प्रशासनिक दल एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ आमला विकासखण्ड के विभिन्न स्थानों पर वर्षा प्रभावित फसलों का मुआयना किया एवं प्रतिनिधि के साथ विभिन्न ग्रामों के प्रभावित किसानों से चर्चा कर प्रभावित फसलों के सर्वे के निर्देश संयुक्त दल एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिए।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हरी यादव, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, मंडल महामंत्री महेश मर्सकोले सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं किसान बंधु उपस्थित रहे