मुरैना। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा के साथ केंद्र सरकार ने देश में सभी जगहों पर निर्माण कार्यों की इकाईयों को प्रारंभ करने के निर्देश दिये है।जिसके तहत कलेक्टर प्रियंका दास ने बानमोर में स्थित 28 फैक्ट्रियों को 20 अप्रैल से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इन उद्योगों में श्रमिकों को कारखाना परिसर में रोकना होगा अथवा स्थानीय परिवहन से व्यवस्था करनी होगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिये है किफेटरी मालिकों को श्रमिकों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना होगा। जिला उद्योग प्रबंधक अनूप चौबे ने बताया कि जिले की कुल 28 इकाईयों को प्रारंभ करने के अनुमति जारी की गई है।जिसमें मैं. विजय पैंट, मैं. जय माता इण्डस्ट्रीज, मैं. ओमन्स मैटल, मैं. श्रीराम प्लास्टिक, मै. सोनू इण्डस्ट्रीज, मै. हिन्दुस्तान केन, में. मैन्यू फैश्चरिंग, मैं. प्रियंका इण्डस्ट्रीज, मैं. जी.के. माइक्रो मैटल, मैं. बाबूजी फूड प्रोडेक्शन, मैं बानमौर इलेक्ट्रकल्स, मैं फारफीन रबर इण्डस्ट्रीज, मैं. स्टोर बायो फ्यूल, मैं. ग्वालियर स्पाइन पाइप, मै. ग्वालियर ओम कंक्रीट, मै. गोयल कंक्रीट, मैं. सांई बायोफ्यूल, मैं. मैसर्स मित्तल डेयरी प्रोडेक्ट, में. गंगा फील्ड, मैं. श्री बालाजी पाइप, मैं. एमएस आश्रिक, मैं. मधुसुदन इण्डस्ट्रीज, मैं. श्री बिहारी इण्डस्ट्रीज, मैं. एमपी बायर और वेन हेक्टर, मैं. खेडापति सर्जिकल इण्डस्ट्रीज, मैं. जेके टायर इण्डस्ट्रीज, मैं नीमीटेक, मैं. श्री राम रबर और मैं. ग्लोबल बायोफ्यूल के नाम शामिल है।