पाथाखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्क्रैप चोरों में मचा हड़कंप

कन्वेयर बेल्ट लाइन का स्क्रैप पकड़ा;

Update: 2023-03-15 06:06 GMT

बैतूल/वेब डेस्क। जिले के पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा स्क्रैप की बड़ी खेप पकड़ी है। इससे स्क्रैप चोरों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रात डेढ़ से सुबह 6 बजे तक स्क्रैप बरामदगी की कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर डेढ़ बजे रात में पुलिस की टीम सुभाष नगर नर्सरी पहुँची। जहां पर स्क्रैप का भंडार देख सभी भौचक्के हो गए।

Full View

दरअसल यहाँ करीब डेढ़ ट्राली स्क्रैप चोरों ने इकट्ठा कर रखा था। इतनी बड़ी मात्रा में स्क्रैप जमा कर लेना और सुरक्षा विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने रात में ही ट्रैक्टर बुलाया और सुबह तक पीर स्क्रैप बरामद कर पुलिस चौकी लाया। पुलिस की इस कार्रवाई से चोरों में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई में प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के सुपर वाइजर धर्मेंद्र राय और मोती बंजारा, पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी संदीप परतेती,प्रधान आरक्षक रामदास रघुवंशी, आरक्षक कमलेश,आरक्षक रवि,नगर सैनिक सुभाष रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Tags:    

Similar News