सिंगरौली: झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की मौत, पिता को खेत में देने गये थे खाना…
सिंगरौली (नवस्वदेश)। सिंगरौली जिले की चितरंगी तहसील के ग्राम बड़गड़ में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खलिहान में रखे पियरा और झोपड़ी में अचानक आग लगने से झोपड़ी में सो रहे दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह बड़गड़ गाँव के निवासी सिपाही लाल पास ही खेत में काम करने गया था। सिपाही के दोनों बच्चे 10 माह की डोली और तीन सांल का बाबूलाल पिता को खाना देने खेत गये थे।
खाना देने के बाद दोनों मासूम खेलते खेलते पास ही बनी झोपडी में पहुँच गये।.झोपडी में दोनों मासूमों की नींद लग गई।
इस बीच झोपडी के आस पास रखे पैरे में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने पूरी झोपडी को अपनी चपेट में ले लिया और वहां सो रहे दोनों मासूम बच्चे जिन्दा ही आग में जल गए। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गाँव में मातम पसर गया।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर एडीएम सिंगरौली प्रमोद सेन गुप्ता, एसडीएम चितरंगी सुरेश यादव, और पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। मृत बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
पीड़ित परिवार को तत्काल 10,000 रुपये की अंत्येष्टि राशि प्रदान की गई। इसके अलावा, 4-4 लाख रुपये (कुल 8 लाख रुपये) की राहत राशि पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की गयी है। इस हादसे से स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं।
घटना के बाद प्रशासन ने आग से संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।