पन्ना में कांग्रेस पर बरसी स्मृति ईरानी, कहा- हार के डर से कांग्रेस को भागने की आदत

पन्ना में वीडी शर्मा की नामांकन रैली में शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी;

Update: 2024-04-03 14:04 GMT
पन्ना में कांग्रेस पर बरसी स्मृति ईरानी, कहा- हार के डर से कांग्रेस को भागने की आदत
  • whatsapp icon

पन्ना।  देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावी मोड में आ गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को पन्ना जिले में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने कहा कि हार के डर से कांग्रेस को भागने की आदत पड़ गई है। चाहे तो अमेठी वालों से पूछ लो। खजुराहो सीट पर भी कांग्रेस हार स्वीकार कर चुकी है। कांग्रेस की हार का सबसे पहला संकेत है कि उन्होंने हमारे प्रदेश अध्यक्ष के सामने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। 


दरअसल, स्मृति ईरानी बुधवार को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विष्णु दत्त शर्मा के नामांकन के मौके पर पन्ना पहुंची थीं। सभा के बाद ईरानी और वीडी शर्मा खुले वाहन में कलेक्ट्रेट के लिए निकले। नामांकन का समय करीब होने और वाहनों की भीड़ के चलते वे रथ से उतरकर कार से कलेक्ट्रेट पहुंचे। वीडी शर्मा ने दोपहर करीब 3 बजे नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक संजय पाठक और बृजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी पन्ना में वीडी शर्मा के पक्ष में रोड शो किया। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शामिल खजुराहो सीट पर अब तक 9 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया है।

Tags:    

Similar News