सागर में एलिवेटेड रोड से महिला ने लगाई छलांग,लोगो ने बचाई जान

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है, फिलहाल युवती के कूदने का कारण अज्ञात है।;

Update: 2024-02-26 11:57 GMT

सागर।  शहर के बस स्टैंड के पास बने एलिवेटेड कॉरिडोर से सोमवार सुबह एक युवती ने छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने जैसे ही युवती को कूदते देखा तो अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़े और युवती को बचाने की मशक्कत शुरू की। कुछ लोग पानी में उतरे और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लाए। पानी और जलकुंभी पर गिरने से घटना में युवती को चोट नहीं आई है। 

एलिवेटेड कॉरीडोर से युवती कूदते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। जिसके बाद युवती के परिवार वालों को सूचना दी गई। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और युवती को साथ लेकर घर के लिए रवाना हो गए। युवती पंतनगर क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है।पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है, फिलहाल युवती के कूदने का कारण अज्ञात है।

गौरतलब है कि पिछले दो माह में एलिवेटेड कॉरिडोर से छलांग लगाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक युवक ने एलिवेटेड कॉरिडोर से कूद कर जान दे दी थी।

Tags:    

Similar News