महाकुंभ 2025: शंकराचार्य मार्ग पर लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

Update: 2025-02-07 06:04 GMT

Mahakumbh Shankaracharya Marg Fire : प्रयागराज। महाकुंभ में फिर आग की घटना सामने आई है, यह घटना शंकराचार्य मार्ग की बताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सामनेआया है उसमें टेंट से आग की लपटे निकलती दिख रही हैं, आसमान में धुएं का गुबार भी है। मौके पर दमकल की गई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार, आग किस वजह से यह आग लगी है, अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल है। दमकल कर्मी हर तरीके से आग पर काबू करने की कोशिश हो रही है। इस घटना के सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें पुलिस के बड़े अधिकारी खुद मौके पर पहुंच निरीक्षण कर रहे हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज गति से चलवा रहे हैं।

20-22 टेंट जलकर ख़ाक

सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि, आग पर काबू पा लिया गया है। इसकी शुरुआत इस्कॉन से हुई और फिर अन्य टेंटों में भी आग लग गई। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई झुलसा है। 20-22 टेंट जल गए हैं।

यहाँ देखिये घटना का वीडियो 

Tags:    

Similar News