CG NEWS: रायपुर में दो महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, मेकाहारा अस्पताल में एडमिट

Update: 2025-03-12 10:45 GMT

Two-month-old Baby Thrown in Bushes in Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अमलेश्वर के ग्रीन अर्थ सिटी के पास एक 2 माह की मासूम झाड़ियों में मिली है। फिलहाल बच्ची की तबियत स्वस्थ है और उसे आगे की उपचार हेतु 108 टीम द्वारा मेकाहारा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय कुछ लोगों को एक लावारिस बच्ची रोते हुए दिखाई दी। लोगों ने बताया कि, बच्ची को एक थैले में ढंककर फेंका गया था। बच्ची के शरीर में चींटियां काट रही थी, जिसकी वजह से वह जोर-जोर से रो रही थी।

लोगों ने बच्ची को झाड़ियों से बाहर लेकर निकाला और 108 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 के तुंरत मौके पर पहुंचें और बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट व प्राथमिक उपचार करते हुए मेकाहारा अस्पताल में लेकर आएं।

डॉक्टर्स ने बताया कि, बच्ची की स्थिति स्थिर है, डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी देखभाल कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची को यहां किसने और क्यों फेंका? पुलिस परिवार या जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है।


Tags:    

Similar News