MP News: सौरभ शर्मा मामले में नया अपडेट, सर्चिंग में ईडी को मिली 23 करोड़ रुपए की नगदी

Update: 2025-01-01 07:31 GMT

सौरभ शर्मा

Saurabh Sharma Case : भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल ED की तरफ से एक नया बयान जारी किया गया है। इस बयान में ED ने बताया है कि, 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर सर्च में 23 करोड़ रुपए मूल्य की नगदी बरामद कर जब्त की गई।  

ईडी द्वारा जारी नए बयान में कहा गया है कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर पीएमएलए एक्ट के तहत सर्च की गई। इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

वहीं, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर करोड़ रुपए से अधिक की एफडी के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर बैँक खातों में चार करोड़ रुपए का बैंक बैंलेस और 50 लाख रुपए की अंचल संपत्ति के दस्तावेज मिले। इसके अलावा 23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई।

गौरतलब है कि, सौरभ शर्मा के बारे में अब्भी तक लोकायुक्त पता नहीं लगा पाई है। सौरभ शर्मा दुबई में है या भारत में इसको लेकर एजेंसी के अधिकारी ही कोई स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। इस बीच सौरभ शर्मा के घर से लगातार तलाशी ली जा रही है जिसमें करोड़ो रुपए निकल रहे है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ शर्मा के करीबियों की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने उसके ठिकानों पर 19 और 20 दिसंबर को सर्च की थी। इस दौरान सौरभ के भोपाल स्थित घर और कार्यालय से 7.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति बरामद की गई थी। वहीं, आयकर विभाग ने भी एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैस जब्त किया था। 


Tags:    

Similar News