लाडली बहनों को करना होगा थोड़ा और इंतजार: इस बार देर से आएगा खाते में पैसा, जानिए वजह…

भोपाल। मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खातों में जमा होने वाला 1,250 रुपये का लाभ इस बार तय तारीख को नहीं पहुंच सका है। इससे प्रदेश की 1.2 करोड़ से ज्यादा महिलाएं असमंजस में हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों से पैसा देरी से आएगा, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।
इस बार क्यों हो रही है देरी?
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में 'कैश लिक्विडिटी मैनेजमेंट' की प्रक्रिया के चलते भुगतान में देरी हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि 13 अप्रैल के आसपास लाडली बहनों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हालांकि, इस देरी को लेकर न तो वित्त विभाग और न ही महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) के अधिकारी कोई स्पष्ट बयान दे रहे हैं।
लाडली बहना योजना के लिए पैसा राज्य सरकार केंद्र सरकार से प्राप्त करती है। जब तक केंद्र से फंड जारी नहीं होता, तब तक राज्य स्तर पर भुगतान रोका जाता है। योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी वित्त विभाग की होती है, जो राशि आवंटित करता है।
योजना की शुरुआत और महत्व
लाडली बहना योजना की शुरुआत 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने की थी। इसका उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। योजना के तहत हर पात्र महिला को हर महीने 1,250 रुपये की सहायता दी जाती है। चुनावी रणनीति के तहत शुरू की गई यह योजना राजनीतिक तौर पर काफी सफल रही, लेकिन इससे राज्य सरकार पर हर महीने करीब 1,500 करोड़ रुपये का वित्तीय दबाव भी पड़ता है।
क्या है आगे की स्थिति?
सूत्रों की मानें तो योजना के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। डब्ल्यूसीडी विभाग ने वित्त विभाग के उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पैसा जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस महीने राशि जरूर मिलेगी, भले ही कुछ दिन की देरी हो जाए।