इंडिया एनर्जी वीक 2025: न्यूक्लियर पावर रिएक्टर को आयात करने पर अमेरिका से होगी बातचीत
नई दिल्ली। दिल्ली के यशोभूमि केंद्र पर दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा मेला शुरु हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से आभासी माध्यम से इंडिया एनर्जी वीक 2025 की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में पहुंचे हुए हैं, ऐसे में भारत अमेरिका के बीच में परमाणु रिएक्टर, कच्चे तेल और गैस के आयात पर होने वाले समझौते को लेकर इस कार्यक्रम में चर्चा लगातार बनी हुई है।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेज़ी से ग्रीन एनर्जी के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है। भारत सोलर ऊर्जा के उत्पादन में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है और बायोफ्यूल को हम तेज़ी से विकसित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपना गैस पाइपलाइन का नेटवर्क लगातार बढ़ा रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में भारत में प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ेगा। इस क्षेत्र में निवेश में बहुत संभावनाएं बढ़ने वाली है।
बाद में चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत अमेरिका से 20 बिलियन डॉलर मूल्य के पेट्रोलियम पदार्थ खरीदता है। ऐसे में भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा आयात को लेकर चर्चा होगी।
हमें ऊर्जा की जरुरत है, जिसमें गैस के इस्तेमाल को कुल पेट्रोलियम मिक्सड में 6 परसेंट से लेकर 15 परसेंट लेकर जाना है। उसके लिए हम देशों के साथ समझौता कर रहे हैं। इसमें अमेरिका एक महत्वपूर्ण देश है।
इसके साथ ही हमने अमेरिका के साथ परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल को लेकर बहुत सारे समझौते किए हैं, लेकिन व्यवसायिक स्तर पर कोई समझौता नहीं हुआ, लेकिन अब छोटा रिएक्टर पर करार हो सकता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप के बीच परमाणु ऊर्जा पर भी बात होगी।