बांग्लादेश छोड़ने वाली लेखिका तस्लीमा नसरीन ने देखी 'द कश्मीर फाइल्स', दी ये...प्रतिक्रिया
नईदिल्ली। मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। तसलीमा नसरीन ने हाल ही में फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखी और सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है।
तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर लिखा-'आज द कश्मीर फाइल्स देखी। अगर कहानी 100 प्रतिशत सच है तो कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया गया है, कोई आधा-अधूरा सच नहीं दिखाया गया है, तो सही में ये दुखभरी कहानी है और कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में रहने का हक वापस मिलना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि बांग्लादेश से बांग्लादेशी हिन्दुओं को निकाले जाने पर किसी ने फिल्म क्यों नहीं बनाई है।'
120 करोड़ का कारोबार
तसलीमा नसरीन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स लगातार चर्चा में बनी हुई है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है । फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।