Raipur News: छत्‍तीसगढ़ में अब नए सिरे से होगा डायल-112 का टेंडर, सेवा विस्‍तार करने दोबारा से प्रक्रिया

Update: 2025-03-24 07:51 GMT
छत्‍तीसगढ़ में अब नए सिरे से होगा डायल-112 का टेंडर, सेवा विस्‍तार करने दोबारा से प्रक्रिया
  • whatsapp icon

Fresh Tender for Dial-112 in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए सिरे से डायल 112 का टेंडर करने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में 11 पुराने जिलों के साथ-साथ नए पांच जिलों में डायल-112 की सेवा संचालित की जा रही है, लेकिन सेवा विस्तार करने के लिए दोबारा प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाएगी। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP) ने डायल-112 मुख्यालय का दौरा कर सिस्टम की जानकारी ली है।

जानकारी के अनुसार, अभी डायल-112 सेवा का संचालन टाटा ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। हालांकि, टाटा ग्रुप का कार्यकाल दो साल पहले ही अगस्त में समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद अब तक किसी नए ग्रुप को यह जिम्मेदारी नहीं दी गई है, जिसकी वजह से टाटा ग्रुप द्वारा ही इसे संचालित किया जा रहा है।

 33 जिलों में विस्तार करने की योजना

टाटा ग्रुप के कार्यकाल समाप्त होने के बाद मुंबई के जिकित्जा ग्रुप को सेवा संचालित करने के लिए टेंडर दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, कंपनी के विवादित होने के कारण उसे टेंडर नहीं दिया गया। अब जल्द ही डायल-112 सेवा के लिए नए सिरे से टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इस सेवा को राज्य के सभी 33 जिलों में विस्तारित करने की योजना है।

बता दें कि, डायल-112 सेवा वर्तमान में 11 पुराने जिलों और पांच नए जिलों में संचालित किया जा रहा है। इन जिलों में रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मोहला मानपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई शामिल है।  

छत्तीसगढ़ DGP ने डायल-112 सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ने सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में संचालित अग्निशमन सेवा को डायल-112 सिस्टम से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

वर्तमान में किसी स्थान पर आग लगने की घटना की सूचना डायल-112 को मिलती है और वह फायर ब्रिगेड को कॉल करके सूचना देती है। अग्निशमन सेवा के डायल-112 से जुड़ने के बाद आगजनी की घटना होने पर सीधे डायल-112 को सूचना मिलेगी और आवश्यक मदद पहुंचाई जा सकेगी।


Tags:    

Similar News