Bhopal News: नर्सिंग काउंसिल के लेखापाल और डिप्टी रजिस्ट्रार पद से हटाए
Nursing Council's Accountant and Deputy Registrar Removed from Post : भोपाल। मध्यप्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़े के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। नर्सिंग काउंसिल के लेखापाल राहुल सक्सेना और डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्रप्रकाश शुक्ला को पद से हटा दिया गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद नर्सिंग काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से दोनों को कार्य मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
मुख्य सचिव से की थी शिकायत
डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप लगे थे। वहीं लेखपाल राहुल सक्सेना पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा था। इसके अलावा मुख्य सचिव से शिकायत भी की थी। जिसके बाद नर्सिंग काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला और लेखपाल राहुल सक्सेना को कार्य मुक्त करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में उनके खिलाफ धारा 354(क) और 506 के तहत आपराधिक मामला दर्ज है, जो अब भी न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके उन्हें काउंसिल में पदस्थ किया गया था। इसके साथ ही डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्रप्रकाश शुक्ला पर रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति में नियमों का उल्लंघन कर छात्रों के दस्तावेजों पर अनधिकृत हस्ताक्षर करने का गंभीर आरोप लगा है।