MP News: ट्रैफिक नियमों को लेकर प्रशासन सख्त, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, ई-रिक्शा पर भी नंबरिंग अनिवार्य
मध्य प्रदेश। छिंदवाड़ा में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गई है। अब बिना हेलमेट के बाइक सवार को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं ई-रिक्शा पर भी नंबरिंग अनिवार्य कर दी गई है। यह आदेश मंगलवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जारी किए गए है। यह बैठक छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक अजय पांडे की मौजूदगी में हुई। छिंदवाड़ा जिले में सभी पेट्रोल पंप चालकों को इस आदेश के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं। जो इसका पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है।
ई-रिक्शा और ऑटो पर होगी नंबरिंग
सभी ई-रिक्शा और ऑटो में स्टीकर लगाकर नंबरिंग करने के निर्देश दिए गए। ई रिक्शा ऑटो केवल शहर में ही चलाए जाएंगे और उन्हें एक शहर से अन्य शहर या ब्लॉकों में जाने के लिए आर.टी.ओ. की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अन्यथा इस स्थिति में जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।
पार्किंग के लिए होगी लाइन मार्किंग
छिंदवाड़ा में व्यवस्थित पार्किंग के लिए लाइन मार्किंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं जिससे यातायात व्यवस्थित रह सके। अभी कहीं भी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिससे अन्य लोगों को समस्या होती है।
छिंदवाड़ा-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग बने गड्ढों को लेकर कलेक्टर ने परियोजना निदेशन NHAI को निर्देश दिये कि मार्ग की मरम्मत और गड्ढा मुक्त करने के कार्य को प्राथमिकता के साथ 20 जनवरी के पहले पूरे कर लिया जाए।
उन्होंने छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 547 में सिल्लेवानी घाटी में साइन बोर्ड लगाने और मैनपावर लगाते हुए झंडी के साथ यातायात के नियंत्रण के लिए स्थल पर नियुक्त करने के निर्देश दिए।