CG News: बलौदाबाजार में बोतल पैकेजिंग प्लांट में रेड, अधिकारियों ने कई सैंपल किये जब्त

Update: 2025-03-22 07:13 GMT
बलौदाबाजार में बोतल पैकेजिंग प्लांट में रेड, अधिकारियों ने कई सैंपल किये जब्त
  • whatsapp icon

Balodabazar Bottle Packaging Plant Raid : बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के बोतल पैकेजिंग प्लांट में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रेड मारी है। यह छापेमारी कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर की गई है। टीम ने पैंट से कई सैंपल भी जब्त किये हैं।

छापेमारी की कार्रवाई करने वाले अधिकारी ने बताया कि, गर्मी के मौसम में मिनरल वाटर की बढ़ती मांग के बीच बिना उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट वाले पानी की बिक्री की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी।

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने उचित एक्शन लेने का निर्देश दिया था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। हमने भाटापारा और सिमगा में स्थित मिनरल वाटर पैकेजिंग प्लांट पर रेड मारी है और वहां के उत्पादन प्रक्रिया की जांच भी की है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान सिमगा के जायना एग्रो संयंत्र से ZealUp पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और Zeal up jeera fee कार्बोनेटेड बेवरेज के नमूने लिए गए हैं। इन नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा, जहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।  


Tags:    

Similar News