रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: IPL सट्टेबाजी रैकेट पर्दाफाश, महादेव बेटिंग ऐप और रेड्डी अन्ना ऐप पर खिलाते थे सट्टा
छत्तीसगढ़। रायपुर पुलिस ने आईपीएल मैचों के दौरान चल रही सट्टेबाजी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जो ‘महादेव’ और ‘रेड्डी अन्ना’ ऐप के जरिए सट्टा चला रहे थे। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी सट्टेबाजी की कार्रवाई है।
गिरफ्तार आरोपियों में से तीन लोग मध्य प्रदेश और एक उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि बाकी 22 आरोपी छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 11 लैपटॉप, 98 मोबाइल फोन, 30 पासबुक, 9 चेकबुक, 81 एटीएम कार्ड, और 50 सिम कार्ड जब्त किए हैं। पु
लिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से मिली जानकारी के अनुसार, इन लेन-देन की कुल राशि 30 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि जिन आरोपियों ने यह सट्टेबाजी का रैकेट चलाया था, उनमें से कुछ पैनल संचालक दुबई तक का दौरा कर चुके थे।
2024 के आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने अब तक 9 मामलों में 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी रायपुर पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी और दुर्ग पुलिस ने अमलेश्वर थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे 12 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया था।